घोटाले में केंद्रीयमंत्री को हुई गिरफ्तारी की आशंका- खटखटाया कोर्ट का..
नई दिल्ली। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में हुए तकरीबन 900 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा (High Court) में याचिका दायर की गई है।
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री (Gajendra Singh Shekhawat) की ओर से 21 मार्च को राजस्थान (High Court) में दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के आसार बन रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में तकरीबन 900 करोड़ रुपए के कथित घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तारी से डरे केंद्रीय मंत्री ने (High Court) का दरवाजा खटखटाया है।
हालांकि याचिका पर सुनवाई कब होगी यह अभी तक तय नहीं हो सका है, लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट में सरवर पर उनकी याचिका रजिस्टर्ड प्रदर्शित हो गई है। शेखावत के इस कदम को उनके द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली में दायर मानहानि के मुकदमे से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें गहलोत को समन जारी हो सकता है। इस पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख रखा है।