NEET पेपर लीक मामले की हो CBI जांच- SC में अर्जी- सरकार व NTA से....

NEET पेपर लीक मामले की हो CBI जांच- SC में अर्जी- सरकार व NTA से....

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत में NEET-UG परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों की सीबीआई से जांच करने की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस अर्जी समेत सात याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अब परीक्षा कराने वाली एनटीए तथा केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस बाबत जवाब मांगा है।

शुक्रवार को नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पेपर लीक होने के मामले की सीबीआई से जांच करने की डिमांड की गई है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका समेत कुल सात अर्जियों पर सुनवाई करते हुए अब एनटीए तथा केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस बाबत अगली सुनवाई की तारीख 8 जुलाई निर्धारित कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई सात अर्जियों में से एक याचिका में कहा गया था कि नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक के आरोपों की सीबीआई से जांच करानी चाहिए। इस पर अदालत ने एनटीए तथा केंद्र को नोटिस जारी किया है और कहा है कि हम इन अर्जियों के अलावा अन्य लंबित याचिकाओं के साथ ही 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे।

epmty
epmty
Top