Live - बहरीन में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते पीएम मोदी
बहरीन की मेरी ये यात्रा भले ही सरकार के मुखिया के नाते, प्रधानमंत्री के तौर पर है, लेकिन मेरा मकसद यहां बसे भारतीयों से मिलना और बहरीन के लाखों दोस्तों से संवाद करने का भी है। आज जन्माष्टमी का पवित्र पर्व है। मुझे बताया गया है कि गल्फ क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कृष्ण कथा सुनाने की परम्परा आज भी है।
कल मैं श्रीनाथ जी के मंदिर जा कर आप सबकी, और आपके मेज़बान देश की समृद्धि और शान्ति के लिए प्रार्थना करूंगा।मुझे जानकारी है कि किस प्रकार श्रद्धा और उल्लास के साथ आपने और भारत से आये भक्तों ने यह अवसर मनाया।यह भी ख़ुशी की बात है कि कल इस मंदिर के पुनर्विकास का काम भी औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।जब भी मैं यहां की सरकार के भारतीय साथियों, यहां के बिजनेस से जुड़े साथियों से, यहां पर बसे, यहां काम करने वाले साथियों की प्रशंसा सुनता हूं तो हृदय प्रसन्नता से भर जाता है ।भारतीयों की ईमानदारी, निष्ठा, कर्मशीलता और यहां के सामाजिक आर्थिक जीवन में आपके योगदान को लेकर यहां अपार सद्भावना है। आपने अपनी मेहनत से यहां अपने लिए जगह बनाई है। इस Goodwill को हमें और मजबूत करना है।आज भारत का लगभग हर परिवार बैंकिंग सेवा से जुड़ा हुआ है।मोबाइल फोन, इंटरनेट भारत के सामान्य से सामान्य परिवार की पहुंच में है। दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट डेटा भारत में है।आज भारत में अधिकतर Services की Delivery Digitally हो, इसके प्रयास आगे बढ़ाए जा रहे है।हर भारतीय को ये विश्वास हुआ है कि भारत के सपने पूरे हो सकते हैं, आशाएं और आकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं। भारत की इसी आस, इसी विश्वास के बल पर आपका ये सेवक नए संकल्पों को सिद्ध करने में जुटा है।
हमारे लक्ष्य ऊंचे हैं, लेकिन जब आपके पास 130 करोड़ लोगों की भुजाएं हों तो हौसला मिल जाता है। भारत आज आगे बढ़ रहा है तो सिर्फ सरकार की कोशिशों से नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भागीदारी से आगे बढ़ रहा है। सरकार सिर्फ Steering पर बैठी है, Accelerator देश की जनता दबा रही है।
BHIM app, UPI और जनधन खाते जैसी सुविधाओं ने भारत में बैंकिंग को सामान्य मानवी के लिए सुलभ कर दिया है। हमारा Rupay कार्ड अब पूरी दुनिया में Transaction का एक पसंदीदा माध्यम बन रहा है। अब हमारे Rupay कार्ड को दुनिया भर के बैंक और Sellers स्वीकार कर रहे हैं।मुझे खुशी है कि बहरीन में भी शीघ्र ही RuPay कार्ड से आप लेनदेन कर पाएंगे। आज यहां पर RuPay कार्ड के इस्तेमल के लिए MoU sign किया गया है।
हमारा इरादा है कि RuPay कार्ड के ज़रिये आपको भारत में अपने घर पैसे भेजने की सुविधा मिले।अब आप बहरीन कह सकेंगे कि पिछले 5 साल में हमारी कोशिश रही है कि देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ ही विदेश में रहने वाले करोड़ों भारतीयों का सिर हमेशा ऊंचा रहे। आज अगर भारत को दुनिया सम्मान की नज़र से देखती है तो उसके पीछे का एक बड़ा कारण आप जैसे लाखों साथी हैं।
Engaging with business.
PM @narendramodi meets business leaders in Abu Dhabi including key NRI businesspersons.
PM highlights economic opportunities in India and says that political stability and predictable policy framework makes India an attractive investment destination. pic.twitter.com/RvpJ5Qbtq9
— PMO India (@PMOIndia) August 24, 2019
मेरा आपसे भी आग्रह रहेगा कि आप भी अपने स्तर पर कुछ नए संकल्प लेकर चलें।आप तय करें कि हर व्यक्ति, हर वर्ष अपने कुछ बहरीनी दोस्तों को India Tour के लिए Motivate करेंगे। भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन्स से लेकर समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन कराएंगे।
Next Story
epmty
epmty