मुम्बई में भयावह बारिश, महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक में फँसी
मुम्बई ।महाराष्ट्र में लगातार हो रही भयावह मूसलाधार बारिश के बीच मुंबई कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन में पानी आने से ट्रैक पर फंस गई है। एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ।
NDRF की टीम बचाव कार्य में लगी
महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन वांगनी स्टेशन के पास बारिश में फंस गई है । ट्रेन में फसे रेल यात्रियों को NDRF की टीम यात्रियों को बाहर निकालने में लगे।
NDRF के डीजी एसएन प्रधान अपडेट्स
NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस पर अपडेट्स देते हुए कहा है कि कि ट्रेन तीन फीट पानी में फंसी है।आरपीएफ के जवान ट्रेन के अंदर में मौजूद हैं. एनडीआरएफ की टीम मौक़े पर पहुंच गई है. महिलाओ और बुजुर्गो को पहले निकाला जाएगा।
Next Story
epmty
epmty