खतौली में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर बवाल
मुजफ्फरनगर । खतौली में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर बवाल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
खतौली में का धार्मिक स्थल
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
सूत्रों के मुताबिक खतौली में जीटी रोड स्थित अशोक की लाट के समीप बने धार्मिक स्थल में घुसकर एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ,आरोपी बुलंदशहर खुर्जा का निवासी है। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर भी हंगामा किया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह कोतवाल हरशरण शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुचाने और गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई का आश्वासन देकर खतौली के नागरिकों को शांत किया।