युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनायेंगे : धामी
नैनीताल। उत्तराखंड के चंपावत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति प्रतिबद्ध है। इसके लिए उन्होंने खाली पड़े लगभग 24000 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंपावत के अमोड़ी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे। संघ लोक सेवा तथा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग एक लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अमोड़ी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत 12 आदर्श महाविद्यालयों में से एक उत्तराखण्ड के देवीधुरा में बनकर तैयार हो चुका है। कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज कोरोना योद्धाओं के लिए जारी किया है। उन्होंने वात्सल्य योजना के बारे मे भी बताया कि अनाथ हुए बच्चों को अब सरकार प्रतिमाह 3000 हजार रुपये उनके भरण पोषण के लिए देगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भारत नेट से गाँव-गाँव तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ केबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत और सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे।
वार्ता