घड़ी ने बजाये दो- बंद हुई दुकानें- और बाजारों में पसर गया सन्नाटा
देहरादून। टिक टिक करती हुई आगे बढ़ रही घड़ी की सुईयों ने जैसे ही दो बजाए वैसे ही धड़ाधड़ दुकानों के शटर बंद हो गए। देखते ही देखते बाजारों में सन्नाटा पसर गया। कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसपी सिटी अपने मातहतों के साथ बाजारों में निकल पड़ी।
दरअसल उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ते मामलों को थामने के लिए सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार को सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी करते हुए दुकानों को 2.00 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया। बुधवार को सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों का उस समय असर दिखाई दिया। जब टिक टिक करती हुई आगे बढ़ रही घड़ी की सुईयों ने दो बजाये तो दुकानों के सटा धड़ाधड़ नीचे गिरने शुरू हो गए। देखते ही देखते थोड़ी सी देर में जिन बाजारों में लोगों की चहल पहल से कोरोना संक्रमण के विस्तार की गति नहीं थम रही थी। वहां सन्नाटा पसर गया। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी छोटी-बड़ी दुकानें दुकानदारों द्वारा बंद कर दी गई। सरकार की ओर से घोषित कर्फ्यू का पालन कराने की जिम्मेदारी संभालते हुए एसपी सिटी सरिता डोबाल अपने मातहतों के साथ बाजार में उतरी और कर्फ्यू की बंदी का निरीक्षण किया। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए शाम 7.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू का पालन भी कराना सुनिश्चित किया जाएगा।