लालच में दो भाई बन गये स्मैक तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने आपरेशन वज्रपात के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो ऐसे युवाओं को गिरफ्तार किया है जो डाक्टर बनने का ख्वाब देखते देखते पैसे के लालच में नशे के बड़े सौदागर बन गये।
हल्द्वानी पुलिस की ओर से शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस के अनुसार रामपुर के भोट थाना के कजरहाई के रहने वाले दोनों भाई तौफीक अली एवं मुफीद अली कुछ समय पहले हल्द्वानी में कमरा लेकर नीट की तैयारी कर रहे थे लेकिन पैसा कमाने के लालच में दोनों नशे के बड़े सौदागर बन गये। दोनों उप्र से स्मैक सप्लायर बन गये।
पुलिस ने दोनों को बुधवार को डीके पार्क से गिरफ्तार किया गया। हल्द्वानी में ये दोंनों बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई करते थे। विगत 15 मार्च को पुलिस ने आपरेशन वज्रपात के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए डीके पार्क से 60 से अधिक स्मैक कारोबारियों व नशेड़ियों को पकड़ा था और उनसे पूछताछ में स्मैक तस्करी में इन दोनों भाइयों के नाम सामने आया था।
पुलिस तभी से दोनों की तलाश में थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों उप्र के बिलासपुर से स्मैक की सप्लाई करते थे। पुलिस अब बिलासपुर के स्मैक कारोबारी परवेज की गिरफ्तार में जुट गयी है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वार्ता