इस पार्टी ने बताया उसके छह प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले
देहरादून। उत्तराखंड में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने को मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक सबसे पहले आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अपने प्रत्याशियों की सूचना सार्वजनिक की है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि उसके छह प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं। आयोग के निर्देशों के तहत आम आदमी पार्टी की ओर से इन प्रत्याशियों के चयन के कारण भी बताए गए हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई सूचना के मुताबिक चमोली जनपद की थराली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए गए गुड्डू राम पर वर्ष 2021 से चल रहे मुकदमों की जानकारी देते हुए घाट आंदोलन में उनकी सक्रिय भूमिका को चयन की मुख्य वजह बताया गया है। कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए रविंद्र सिंह आनंद पर वर्ष 2017 में दर्ज हुए केस की जानकारी भी उजागर की गई है। बताया गया है कि मूल रूप से किसान रविंद्र सिंह आनंद गरीब बेटियों की शादियां कराते हैं। जनता के बीच उन्हें अच्छा काम जारी रखने के लिए पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। पौड़ी विधानसभा सीट पर मनोहर लाल पहाड़ी पर वर्ष 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ था जो कि आरपी एक्ट में दर्ज है।
पौड़ी की कोटद्वार सीट से प्रत्याशी बनाए गए अरविंद कुमार पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे की जानकारी देते हुए पार्टी का कहना है कि कोविड-19 महामारी में जनता के बीच काम करने के दौरान उनके ऊपर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। नैनीताल जनपद की रामनगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए गए शिशुपाल सिंह पर दर्ज मुकदमे की जानकारी देते हुए बताया है कि इस मुकदमे पर स्टे है। उनके चयन की वजह यह बताई गई है कि वह स्कूल का संचालन करते हैं, जिसमें वंचित वर्ग के बच्चों को उनके द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती है। काशीपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए गए दीपक बाली पर दर्ज मुकदमों की जानकारी देते हुए पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें चुना गया है। उनके मुकाबले में पार्टी को कोई प्रत्याशी नहीं मिला है।