भरभराकर गिरी जर्जर स्कूल की दीवारें, कई मजदूर दबे रेस्क्यू कर निकाले
रुड़की। जर्जर स्कूल की दीवारें ढह जाने की वजह से मलबे के भीतर कई मजदूरों के दब जाने से चारों तरफ हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबा हटाकर निकाले गए मजदूरों को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासन की ओर से अब जेसीबी की सहायता से जर्जर हो चुके स्कूल की दीवारों को डहाया जा रहा है।
शुक्रवार को शहर के मछली मार्केट के पास पडाव स्थित जर्जर स्कूल की दीवारें ढह जाने की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। अचानक से भरभराकर गिरी स्कूल की दीवारों के मलबे के नीचे तीन मजदूरों के दब जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मलबे को हटाने का काम शुरू किया। इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी जेसीबी को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए जेसीबी की सहायता से दीवार के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकलवाया और रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए भर्ती कराया।
मौके पर हालात कुछ ऐसे रहे कि मलबे के नीचे दबा एक मजदूर तकरीबन 1 घंटे तक भीतर ही दबा रहा। रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत कर उक्त मजदूर को बाहर निकालकर उसकी जान बचाने का काम किया।
अब प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन की सहायता से स्कूल की बाकी बची दीवारों को गिराने का काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट साजिद मलिक हरिद्वार प्रभारी खोजी न्यूज़