चूल्हे की चिंगारी ने जला दिए इतने घर- बेबस लोग देखते रहे जलते घर
देहरादून। चूल्हे से उठी चिंगारी ने झुग्गी बस्ती में बने तकरीबन 45 घरों को जलाकर राख कर दिया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में घरों में रखा सामान तो जलकर खाक हो गया लेकिन किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालात कुछ ऐसे बने कि पीड़ित लोग बेबसी के आलम में अपने घरों को जलते देखने को मजबूर रहे।
जनपद देहरादून के भाऊवाला के सुंदरवन इलाके में बसी मजदूरों की एक बस्ती में अचानक से आग लग गई चूल्हे से उठी एक चिंगारी से आग की चपेट में आई एक झोपड़ी के बाद एक एक करके 45 झोपड़ियां सिलसिलेवार आग की चपेट में आती चली गई, जिससे थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की इस घटना से घरों में रह रहे लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और भागदौड़ कर लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
मौके पर जमा हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों एवं अन्य संसाधनों से मकानों में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे कंट्रोल में करने की सभी तरकीबें विफल हो गई। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक बस्ती में मौजूद तकरीबन 45 झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी।