बारिश ने मचाई भारी तबाही- भरभराकर गिरे मकान-7 लापता, दो शव बरामद

बारिश ने मचाई भारी तबाही- भरभराकर गिरे मकान-7 लापता, दो शव बरामद

देहरादून। पिथौरागढ़ में हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाकर रख दी। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोंक में पांच और सिरौउड़ियार तोक में दो आवासीय मकान बारिश की मार नहीं सह सके और वह भरभराकर नीचे आ गिरे। बारिश से मची चारों तरफ मची तबाही में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे राहत कर्मियों ने दो बच्चों के अभी तक शव बरामद किए हैं।

सोमवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया है कि देर रात जुम्मा गांव में हुई मूसलाधार बारिश से मची अतिवृष्टि के कारण 7 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई है। एनडीआरएफ की टीम भी प्रभावित हुए लोंगों की सहायता के लिये इलाके में भेजी गई है। इस दौरान टीम ने गांव से मलबे के नीचे से 2 बच्चों के शव बरामद किए हैं। जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ कराने के साथ ही क्षेत्र में अतिवृष्टि से पीडितों के लिये राहत सामग्री भिजवाने के निर्देश दिए हैं। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात करते हुए जुम्मा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों को तत्काल ही हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। राहत व बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।





Next Story
epmty
epmty
Top