देवदूत बनी पुलिस ने नहाते समय बहे युवक के ऐसे बचाये प्राण

देवदूत बनी पुलिस ने नहाते समय बहे युवक के ऐसे बचाये प्राण

हरिद्वार। तीर्थ नगरी के विश्वकर्मा घाट पर स्नान कर रहा युवक गहरे पानी में जाते ही तेज धार में बह निकला। बहते समय किसी तरह से हाथ पांव मारता हुआ जा रहा युवक जब प्रेम नगर पुल के पास पहुंचा तो सूचना के बाद दौडी जल पुलिस ने अथक प्रयासों से युवक को पानी में डूबने से बचा लिया। युवक की सकुशल जान बच जाने पर लोग अब जल पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।

दरअसल रविवार को हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहती हुई निकल रही गंग नहर के विश्वकर्मा घाट पर एक युवक नहाने के लिए पहुंचा था। नहाने के लिए नहर में उतरा युवक गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते वह गंग नहर के पानी की तेज धार में बह निकला। बहता हुआ युवक पानी में हाथ पैर मारता रहा जिससे वह गंग नहर के भीतर नहीं समा सका।

इस बीच जब पानी में बहता जा रहा युवक जब प्रेम नगर पुल के पास पहुंचा तो पुल के नीचे लटकती चेन उसके हाथ में आ गई। जंजीर को पकड़े युवक ने आसपास मौजूद लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। पानी में बहते युवक को देख लोगों की सांसें थम गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत जल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

जीवन रक्षक वोट में सवार होकर पहुंची जल पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद जंजीर थामे पानी में लटक रहे युवक को अपनी नाव में चढ़ाया और पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

गंगनहर के पानी की तेज धार में बह निकले युवक की जान बचाने पर अब लोग जल पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top