वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग ने EVM को सुंघाई जमीन-धरती पे पटककर बोला..

वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग ने EVM को सुंघाई जमीन-धरती पे पटककर बोला..

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान के अंतर्गत पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे अधेड़ मतदाता ने पर्दे में रखी ईवीएम मशीन को जमीन पर पटक दिया और बैलेट पेपर के माध्यम से इलेक्शन कराने की डिमांड उठाई। ईवीएम के जमीन पर पटकते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने ईवीएम को जमीन पर पटकने वाले बुजुर्गों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को हरिद्वार लोकसभा सीट के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 126 पर बुजुर्ग मतदाता अन्य वोटरों की तरह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचा था। शांति से लाइन में खड़े रहे मतदाता का जब नंबर आया तो वह शुरुआती कागजी कार्यवाही करने के बाद वोट डालने के लिए ईवीएम मशीन पर पहुंचा।

लेकिन इस दौरान बुजुर्ग ने टेबल पर रखी ईवीएम को उठाया और उसे पूरा जोर लगाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरते ही ईवीएम के अस्थि पंजर बिखरकर अलग-अलग हो गए।

ईवीएम के जमीन पर पटकते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ईवीएम तोड़ने की जानकारी मिलने के बाद बाहर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ धूप करते हुए तुरंत अंदर पहुंचे और ईवीएम को पटक कर जमीन पर फेंकने वाले बुजुर्ग मतदाता को पकड़कर रेल चौकी लेकर पहुंचे। जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ईवीएम को जमीन पर पटकते समय मतदाता जोर-जोर से चिल्लाया कि बैलेट पेपर के माध्यम से इलेक्शन कराये जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top