जल लेकर आ रहा कांवड़िया जमीन पर गिरा और उड़ गए..
रुड़की। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड की प्रमुख तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा कांवडिया अचानक चलते चलते सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस कांवड़िये को उठाकर अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है।
शनिवार को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर साथियों के साथ टोली में शामिल होकर हरिद्वार गया शिवभक्त कांवड़िया गंग नहर पटरी मार्ग से होते हुए जब कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था तो कलियर मार्ग पर पहुंचते ही शिवभक्त कांवड़िया चलते-चलते अचानक सड़क किनारे गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सड़क किनारे पड़े कांवड़िए को उठाकर रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया है।
कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि मृतक कांवड़िए के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। लेकिन पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इसी महीने की 14 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा आरंभ हो चुकी है जो आगामी 26 जुलाई को शिवरात्रि के महापर्व के साथ संपन्न होगी। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए रात दिन यात्रा कर रहे हैं।