सरकार ने हटाया नाईट कर्फ्यू-शादी विवाह में लोगों की संख्या भी खत्म

देहरादून। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मामलों में भारी कमी आने के साथ ही धामी सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू को खत्म करते हुए शादी विवाह आदि समारोह में शामिल होने वालों की संख्या पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है।
बुधवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रफ्तार के कम पड के साथ ही संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया नाइट कर्फ्यू हटा लिया गया है। नई गाइडलाइन के तहत अब शादी-विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की गई। हालांकि अभी तक भी कोरोना को लेकर सतर्क रहने की बात कही गई है। चुनावी प्रचार खत्म होने के बावजूद सरकार ने सख्ती बनाई रखी है। प्रदेश में राजनैतिक रैलियों सहित धरना प्रदर्शन पर फिलहाल 28 फरवरी तक रोक जारी रहेगी। सरकार की नई एसओपी के अनुसार, प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुल सकेंगे।