संस्कार में आए लोगों की कार खाई में गिरी, महिला समेत 3 की मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखंड की वादियों में पीपल पानी संस्कार में शामिल होन के लिए आए लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी। जिससे गाजियाबाद निवासी महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार पीपल पानी संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहा था।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में कार के खाई में गिर जाने से 32 वर्षीय रश्मि के अलावा 39 वर्षीय हेमंत तथा 37 वर्षीय चुन्नू की मौत हो गई है। खाई में कार गिरने का यह हादसा अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण से 15 किलोमीटर दूर जैनल-देघाट मोटर मार्ग पर गांव मुसौली के समीप हुआ है। इस हादसे में 32 वर्षीय विद्या, 8 वर्षीय आरव 9 वर्षीय रिया तथा 6 वर्षीय जाह्नवी को घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के साथ साथ घायल हुए व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नया बस अड्डा के नजदीक कृष्ण कुंज के रहने वाले हैं।