UKSSSC के पेपर हुए लीक तो शिक्षक को किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में जांच कर रही राज्य पुलिस के जनपदीय कर्मचारियों ने एक क्षेत्र पंचायत सदस्य को हिरासत में ले लिया, जबकि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार देर रात यूनीवार्ता से इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। उसको उत्तरकाशी जनपद में मोरी के आराकोट बैरियर से गिरफ्तार किया गया है। वह पंजाब नंबर की इनोवा से हिमाचल की ओर जा रहा था। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने भी इसकी पुष्टि की।
इससे पहले दिन में भी एसटीएफ ने इस मामले में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी, जनपद उत्तरकाशी के एक शिक्षक तनुज शर्मा को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ में कई खुलासे किए। जिसके बाद हाकम सिंह को दबोचा गया।
वार्ता