वोटों के लिए नोटों का सहारा- भाजपा पर शराब के नोट बांटने का आरोप

वोटों के लिए नोटों का सहारा- भाजपा पर शराब के नोट बांटने का आरोप

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आम जनता के बीच शराब एवं रुपए बांटने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।

सोमवार को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के द्वारा उत्साह के साथ वोट डाले जा रहे हैं। सवेरे 8.00 बजे शुरू हुआ मतदान अभी तक लगातार हल्की फुल्की झड़प एवं आरोप-प्रत्यारोप के बीच चल रहा है। पहाड़ी इलाकों में दुर्गम स्थानों पर बनाए गए पोलिंग बूथों पर मतदाता पहाडियों का रास्ता तय करते हुए मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर रविवार की रात को आम जनता के बीच शराब एवं रुपए बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इसकी शिकायत पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए राज्य में इस बार के मतदान को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने वोट डालने के लिए दूसरे राज्यों से वापस घर लौटे उत्तराखंडियों के प्रयास को नमन करने योग्य बताया है। उन्होंने कहा है कि मुझे विभिन्न मीडिया तंत्र के माध्यम से देखने को मिला है कि राज्य से बाहर रोजगार या अन्य कारणों की वजह से रहने वाले उत्तराखंड के मतदाता आज मतदान करने के लिए अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत की रक्षा के लिए आपका यह सार्थक कदम नमन करने योग्य है।

Next Story
epmty
epmty
Top