शहीद वत्स के भांजे ने राष्ट्रपति को लिखी चिठ्ठी- की यह मांग

रुड़की। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर देश की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है।
श्रीगोपाल नारसन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेजे बधाई संदेश में अंग्रेजों भारत छोड़ो जन आंदोलन के दौरान हरिद्वार में 14 अगस्त सन 1942 को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के तत्कालीन छात्र 17 वर्षीय जगदीश प्रसाद वत्स के तिरंगा फहराते हुए शहीद हुए शहीद वत्स की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने व उनकी स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर एक किशोर बहादुरी पुरुस्कार शुरू करने की मांग की है। शहीद वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने आज शहीद वत्स की जयंती पर उनकी बहादुरी, राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Next Story
epmty
epmty