आग में सर्वर रूम जलकर हुआ खाक- कई जिलों की संचार सेवा ठप
अल्मोड़ा। भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के एक्सचेंज दफ्तर में लगी आग की चपेट में आकर सर्वर रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। पहले से ही ग्राहकों का टोटा झेल रही सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी की कई जनपदों में टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई हैं। सूचना पर दौड़े फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद सर्वर रूम के भीतर लगी आग के ऊपर काबू पाया।
अल्मोड़ा स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के दफ्तर में सोमवार की देर रात आग लग गई। तकरीबन आधी रात के करीब लगी आग ने सर्वर रूम को जलाकर पूरी तरह से राख कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ियों से पानी डालकर घंटों की मशक्कत के बाद सर्वर रूम में लगी आग के ऊपर काबू पाया। सर्वर रूम में आग लग जाने की वजह से अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ आदि कई जनपदों की संचार सेवाएं ठप हो गई है।
आग लगने के कारण बीएसएनल को 8000000 रुपए से लेकर 9000000 रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।