वैज्ञानिकों ने किया सावधान-आरओ का पानी पीने से होगी इसकी कमी

वैज्ञानिकों ने किया सावधान-आरओ का पानी पीने से होगी इसकी कमी

रुड़की। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान की ओर से आयोजित की गई कार्यशाला में वैज्ञानिकों ने घरों के भीतर बढ़ते आरओ का पानी पीने के चलन पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि आरओ का पानी पीने से इंसान के शरीर के भीतर कैल्शियम की कमी आएगी। जिससे मनुष्य को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

शनिवार को रुड़की के मेहवड कलां में राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला में आए वैज्ञानिकों ने आम जनमानस को पीने के पानी को लेकर जागरूक किया। वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पानी को पीने से पहले हमेशा इस बात को देख लेना चाहिए कि उसका रंग पीला ना हो और वह गंदा भी नहीं होना चाहिए। पीने के पानी का स्वाद खट्टा मीठा ना हो।

उन्होंने बताया कि आजकल लोगों के बीच आरओ से निकले गये पानी को पीने का चलन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि जागरूकता के अभाव में सुनी सुनाई बातों पर अमल करने के लिये घर-घर पानी साफ करने को आरओ मशीनें लगी हैं। विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये विज्ञापन देकर लोगों को आरओ का पानी पीने को कहा जा रहा है।

लेकिन वास्तविकता यह है कि आरओ का पानी मनुष्य के शरीर के भीतर कैल्शियम की कमी को उत्पन्न कर देता है। जिसके चलते इंसान को आगे चलकर अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरओ का पानी केवल रेगिस्तानी इलाके में ही फायदेमंद हो सकता ह।

मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए विजय नाथ शुक्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान द्वारा लोगों को पीने के पानी पीने को लेकर जागरूक किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है और संस्थान द्वारा पानी की टेस्टिंग कर इस बात की जानकारी देना कि वह पीने योग्य है अथवा नहीं निश्चित तौर से आम जनमानस को राहत पहुंचाने का काम करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top