सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल- रोका अंकिता का अंतिम संस्कार

सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल- रोका अंकिता का अंतिम संस्कार

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मर्डर केस में सरकार की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है। दोबारा से पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों की ओर से फाइनल रिपोर्ट मांगी गई है।

रविवार को ऋषिकेश स्थित एम्स में हुए पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी के श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में पहुंचाए गए शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया है। अंकिता के परिवार के लोग एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है।

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा है कि हम अपनी बेटी का अंतिम संस्कार उस समय तक नहीं करेंगे जब तक डिटेल्स पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती है।

अंकिता भंडारी के पिता ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि जिस रिसोर्ट में सबूत प्रशासन ने उसे बुलडोजर से क्यों तोड़ दिया है। ऐसा करके प्रशासन ने अंकिता भंडारी मर्डर केस में बड़ी चालाकी के साथ सबूत मिटा दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top