पतंजलि का शहद जांच में धडाम-सैंपल फेल होने पर लगा एक लाख..

पतंजलि का शहद जांच में धडाम-सैंपल फेल होने पर लगा एक लाख..

पिथौरागढ़। अपनी कार्य प्रणाली को लेकर पिछले काफी समय से कोर्ट कचहरी के चक्कर में जूझ रही पतंजलि को एक और झटका सहन करने को मजबूर होना पड़ा है। पतंजलि का शहद जांच में फेल पाए जाने पर न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। जिसके चलते पतंजलि प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट स्थित दुकान गौरव ट्रेडिंग कंपनी से 4 साल पहले वर्ष 2020 के जुलाई महीने में पतंजलि के पैकेट शहद का नमूना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संकलित किया गया था।

रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया पतंजलि पैक्ड शहद का यह नमूना अब जांच के बाद अधोमानक पाया गया है।

प्रयोगशाला में की गई जांच के मुताबिक पतंजलि शहद के नमूने में सुक्रोज की मात्रा दोगुना से भी अधिक होना पाई गई है।

इस मामले में न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा डीडीहाट के शहद विक्रेता एवं रामनगर की पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी पर 100000 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top