बेहतर परिणाम लाकर नाम किया रोशन- डॉक्टर बनकर करना चाहते हैं सेवा

बेहतर परिणाम लाकर नाम किया रोशन- डॉक्टर बनकर करना चाहते हैं सेवा

रुड़की। सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता तथा अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। दोनों ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं।

दरअसल आपको बताते चले कि शुक्रवार के दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ है। ग्रीन वे पब्लिक स्कूल के शिवांश चौधरी ने अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन करते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में 94 प्रतिशत अंक हासिल लिये है। जब छात्र शिवांश से बात की गई तो उसने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है।

सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड के परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा सियोना गुलाटी ने स्कूल में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर परिवार तथा अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। दोनों बच्चों की सफलता से दोनों ही परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ ह तथा मिठाई बांटकर खुशी मनाई है। छात्रों ने कहा कि उसका सपना भविष्य में डॉक्टर बनकर सेवा करने का है।

Next Story
epmty
epmty
Top