MLA ने अधिकारियों को बुलाकर की बैठक- कोल्हू स्वामियों को मिल सकती है राहत
हरिद्वार। जनपद के गन्ना कोल्हू स्वामियों कोजल्द ही बड़ी राहत मिलने जा रही है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों की कैम्प कार्यालय पर बैठक बुलाई थी जिसमे कोल्हू स्वामियों को कमर्शियल बिलों से बड़ी राहत मिल सकती है।
गौरतलब है कि खानपुर विधायक उमेश कुमार अब पूरी तरह से कोल्हू स्वामियों के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दो टूक कर दिया है कि कोल्हू स्वामियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश का किसान अन्नदाता होता है अगर कोई भी विभाग किसानों का उत्तपीड़न करेगा उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमे उन्होंने गन्ना कोल्हू स्वामियों पर आ रहे भारी भरकम ऊर्जा निगम के बिलों को लेकर निगम के बड़े अधिकारियों से भी वार्ता की है । जिसके बाद उमेश कुमार ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दो टूक कर दिया है कि गन्ना कोल्हू स्वामियों पर कमर्शियल बिल ना भेजे जाएं ताकि कोल्हू स्वामियों पर अतिरिक्त भार ना पड़े।
हालांकि विधायक के कैम्प कार्यालय पर आगामी दस नवम्बर को कोल्हू स्वामियों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में ऊर्जा निगम के अधिकारी गन्ना कोल्हू के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी और एसडीओ को विधायक उमेश कुमार ने दस नवम्बर तक कोल्हू स्वामियों को बिलों के भुगतान आदि समस्या को लेकर किसी भी तरह की सख्ती ना करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं विधायक के इस प्रयास से गन्ना कोल्हू स्वामियों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है।