आज खुलेगी किस्मत- दोपहर बाद जारी होगा CBSE 12वीं का रिजल्ट

आज खुलेगी किस्मत- दोपहर बाद जारी होगा CBSE 12वीं का रिजल्ट

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की किस्मत आज खुल जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार की दोपहर 2.00 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड की 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का रिजल्ट आज दोपहर 2.00 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Cbseresults.nic.in और cbse.gov.in और उमंग ऐप के माध्यम से 12वीं कक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राएं एसएमएस के माध्यम से भी बारहवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड से मंगा सकते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को 31 जुलाई तक बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के दिशा निर्देश दिए थे। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड किसी भी समय दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top