गंगाजल लेने आ रहे कांवड़िए दांव पर लगा रहे जान- एक को बचाया

गंगाजल लेने आ रहे कांवड़िए दांव पर लगा रहे जान- एक को बचाया

हरिद्वार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में पवित्र गंगाजल लेने के लिए आ रहे युवा कांवडिया मस्ती के चलते अपने जीवन को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। नहाते समय गहरे पानी में जाते ही बह निकले एक कांवड़िए को आज फिर से 40 वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने अपनी जान को दांव पर लगाते हुए बचाने में सफलता हासिल की है। पीएसी के जवान अभी तक तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा कांवड़ियों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचा चुके हैं।

मंगलवार को श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर तीर्थ नगरी हरिद्वार में साथियों के साथ गंगाजल लेने के लिए जनपद नोएडा के गांव दादरी से आया विशाल पुत्र पूरन सिंह गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाकर बह निकला। युवा कांवडिये के गंगा में बहते ही चौतरफा हड़कंप मच गया। इसी दौरान पानी में गस्त करते हुए घूम रहे 40 वीं वाहिनी पीएसी के जवान आरक्षी मनीष कुमार, आरक्षी गजेंद्र सिंह, आरक्षी नितेश नौटियाल को जब युवक के बह निकलने की जानकारी मिली तो वह जीवन रक्षक जैकेटों के साथ नाव में सवार होकर गंगा में पहुंचे और काफी देर की खोजबीन करते हुए गंगा के पानी में बहते हुए जा रहे युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।

पानी में बहते समय युवक के शरीर में पानी भर चुका था। पीएसी के जवानों ने काफी देर की मशक्कत कर उसके शरीर में घुसे पानी को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।

उल्लेखनीय है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर गंगा में नहाते समय निरंतर युवकों के बह निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा कांवड़ियों को पीएसी के जवानों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकालते हुए उनकी जान बचाई जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top