सांसद बलूनी की पहल- ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में भेजी लोगों के लिए सांस

सांसद बलूनी की पहल- ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में भेजी लोगों के लिए सांस

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी के संकट में ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आते हुए गुजरात से एक ट्रक सिलेंडर देहरादून भिजवाए हैं।

राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसकी रोकथाम पर चर्चा हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी बताते हुए सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल कराकर अधिकतम कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा की जा सकती है। मुख्यमंत्री की मांग के अनुरूप राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जो बुधवार को गुजरात से चलकर शनिवार की सवेरे राजधानी देहरादून पहुंच गये। इसके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को कुछ विदेशी मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं जो राज्य सरकार को सौंप दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सांसद निधि से विक्रय किए जाने वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी सांसद की ओर से शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा है कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि सरकार की भागीदारी तथा सहयोग से हम कोरोना के संक्रमण को पराजित कर देंगे। उन्होंने कहा है कि हर एक जीवन महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री सभी की सेवा और सहयोग करते हुए अपना ध्यान रखें।

Next Story
epmty
epmty
Top