बैठक में पत्रकारों के हितों की भरी हुंकार- दिया संगठित होने पर बल
हरिद्वार। केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष की बात कहते हुए पत्रकारों से एकजुट होकर रहते हुए काम करने का आह्वान किया गया। इस दौरान दावा किया गया कि पत्रकारों की एकता के चलते जल्द ही संगठन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
बृहस्पतिवार को लक्सर ब्लॉक के सभागार में केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी की देखरेख में आयोजित की गई बैठक में पत्रकारों से एकजुट रहने का आह्वान किया गया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अली एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम उमर खान ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पत्रकारों से एकजुट रहने और संगठित होकर चलने पर बल दिया।
प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि आज क्षेत्र में जहां पत्रकारों की बाढ़ आई हुई है वहां पर कुछ पत्रकार खबरों से हटकर भी इधर उधर घूमने पर लगे हैं। कहने को तो वह पत्रकार हैं मगर पत्रकारिता के कार्यों से दूर है। ऐसे लोगों से दूर रहते हुए जो पत्रकार ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं उनका सहयोग करें। अगर किसी पत्रकार को खबर की कवरेज करते समय या आते जाते समय कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो हम सभी उस पत्रकार के सहयोग के लिए खड़े हैं। अगर किसी पत्रकार के साथ में कोई घटना घटती है हम उसके साथ खड़े हैं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम उमर खान ने अपने संबोधन में सभी पत्रकारों को एकजुट होने और ईमानदारी से काम करने को कहा। उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री रीना मसीह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की एकता होनी बहुत जरूरी है। जिस प्रकार अन्य संगठन संगठित होकर चल रहे है उसी तरह हमें भी संगठित होकर संगठन को कामयाबी की चोटी पर ले जाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सब भी संगठित होकर चलें और संगठन के बताए हुए रास्ते पर अमल करें तभी हम सबका भला हो सकता है।
उन्होंने बताया कि आज क्षेत्र में केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन बड़ी लगन और मेहनत से कार्य कर रहा है और समय-समय पर पत्रकारों की आवाज उठाता है। इससे पूर्व भी पत्रकारों की आवाज उठाने का कार्य किया गया है जो आज आप लोगों के सामने हैं।