भारी बारिश का कहर- नदी में समाई सड़क- फंसी हजारों गाड़ियां

भारी बारिश का कहर- नदी में समाई सड़क- फंसी हजारों गाड़ियां

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से नेशनल हाईवे समेत आवागमन की कई सड़कें बंद हो गई है। जिससे कई गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है।

देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने से लोगों की मुश्किलों का दौर जारी है। बृहस्पतिवार को झमाझम भारी बारिश के बाद मसूरी और सहस्त्रधारा इलाके में भारी नुकसान हुआ है। बारिश और भूस्खलन की वजह से जनपद के तकरीबन 20 से भी ज्यादा ग्रामीण मार्गों के बंद होने की जानकारी मिली है। कई गांव का शहरों से संपर्क कट गया है। देहरादून-मसूरी मार्ग पर भारी बारिश के चलते सड़क के नदी में समा जाने से हजारों गाड़ियां दोनों तरफ फंस गई हैं। रायपुर से मालदेवता होते हुए सहस्त्रधारा के लिए जाने वाला नया बाईपास तीन स्थानों पर नदी के तेज बहाव के कारण बह गया है। यहां पर सड़क नदी के भीतर समा गई है। इस समय सहस्त्रधारा में नदी पूरे उफान पर है। यहां टीन शेड में चल रहे ढाबे और कई वाहन नदी में समा गए हैं। कई दुकानों और मकानों के लिए नदी के तेज बहाव से खतरा बना हुआ है। इसके अलावा सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान पहुंचा है।

जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दूसरी तरफ देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग जो बृहस्पतिवार की देर रात बंद हो गया था, आज सवेरे बड़ी मुश्किलों के बाद उसे यातायात के लिए खोला जा सका है। इस दौरान सड़क बंद होने से भारी संख्या में लोग दोनों तरफ फंसे रहे। मसूरी के लिए जाने वाला किमाड़ी मार्ग भी भूस्खलन की वजह से कई स्थानों पर टूट गया है। गुरुकुल के समीप भी अतिवृष्टि से नुकसान होने की सूचना है। यहां कई गांव में खेती की जमीन भूस्खलन की वजह से बह गई है।





Next Story
epmty
epmty
Top