बनना था प्रधान-की तस्करी- पहुंच गया जेल

बनना था प्रधान-की तस्करी- पहुंच गया जेल

नैनीताल। चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशी क्या-क्या जतन नहीं करते हैं, इसकी एक बानगी उत्तराखंड के चंपावत में देखने को मिली है। पुलिस ने ग्राम प्रधान के ऐसे प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है जो मतदाताओं को लुभाने की खातिर चरस की तस्करी करने से बाज नहीं आया और जेल जा पहुंचा।

चंपावत पुलिस के अनुसार चंपावत की हिल पेट्रोलिंग यूनिट (एचपीयू) और पुलिस को शनिवार रात को चलाये गए संयुक्त अभियान के दौरान यह कामयाबी हासिल हुई है। टीम की ओर से धौन में चलाए गए अभियान के दौरान उप्र बरेली स्थित बहेड़ी के मजरा कुंडलिया गाँव के मुन्नालाल पुत्र उमाशंकर को रोका और जांच की तो उसके कब्जे से 650 ग्राम चरस बरामद की गयी।

आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में ग्राम पंचायतों के चुनाव होने हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उसने चरस तस्करी की योजना बनाई। अपने मंसूबों में वह सफल हो पाता इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेेज दिया।







Next Story
epmty
epmty
Top