50% सब्सिडी पर महिलाओं को वाहन देगी सरकार-मिलेगी कार स्कूटी बाईक

50% सब्सिडी पर महिलाओं को वाहन देगी सरकार-मिलेगी कार स्कूटी बाईक
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से 50% के अनुदान पर स्कूटी, बाइक, ऑटो एवं कार दी जाएगी। बाकी बची 50% राशि को ऋण के रूप में दिया जाएगा।

महिला सारथी योजना के अंतर्गत प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा 50 फीसदी अनुदान पर स्कूटी, बाइक, ऑटो एवं कार दी जाएगी। पहले चरण के अंतर्गत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तीर्थ नगरी हरिद्वार उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में आरंभ की जा रही इस योजना के अंतर्गत बाकी बची 50 फीसदी राशि का ऋण महिलाओं को दिया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक प्रशांत आर्य की ओर से योजना की बाबत दी गई जानकारी में बताया गया है कि केंद्र सरकार की ओर से निर्भया फंड से इस योजना को वित्त पोषित किया जाएगा, परिवहन विभाग इस तरह की महिलाओं एवं बालिकाओं को गाड़ी चलाने का मुफ्त प्रशिक्षण देने के साथ लाइसेंस भी जारी करेगा। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से महिला सारथी योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार जनपदों की 200 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top