कांवड़ियों की सुखद यात्रा एवं उनकी सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर
रुड़की। आगामी 14 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में लगे रुड़की विधायक ने कहा है कि शासन, प्रशासन और पुलिस और कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कांवड़ मेला आरंभ होने से पहले ही शिवभक्तों से जुडी समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते हुए कांवडियों की सुख सुविधाओं को लेकर टीन शैड आदि निर्मित कराए जा रहे हैं जो कांवड़ मेले तक पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाएंगे।
बृहस्पतिवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने आगामी 14 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा है कि सरकार श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग से लेकर अन्य सभी वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर लिया गया है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कांवडियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गंग नहर पटरी मार्ग पर थोड़ी थोड़ी दूर पर टीन शैड आदि लगाए जा रहे हैं जिनमें पेयजल के अलावा शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
रुड़की विधायक ने कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी सुविधाओं को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवडियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
रुड़की से साजिद मलिक की रिपोर्ट