छात्रवृत्ति के घोटालेबाज से गैंगस्टर ने जेल में मांगी रंगदारी-दो अरेस्ट
हरिद्वार। छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जिला कारागार में बंद विचाराधीन कैदी से गैंगस्टर द्वारा 600000 रूपये की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने एसटीएफ की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस अभी तक फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाते हुए उनकी तलाश में जुटी हुई है।
थाना सिडकुल प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया है कि अनिल सैनी नामक आरोपी छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में बंद है। सहारनपुर निवासी घोटालेबाज अनिल सैनी की तहरीर पर 8 फरवरी को एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अनिल सैनी ने आरोप लगाया था कि जेल में बंद मुजफ्फरनगर निवासी इंतजार उर्फ पहलवान उर्फ भूरा ने उससे 600000 रूपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं दिए जाने पर गैंगस्टर बदमाश ने उसे व उसके परिवार जनों को जान से मारने की धमकी भी दी है। अनिल सैनी ने बताया था कि इंतजार ने अभी तक उससे लाखों रुपए की रंगदारी वसूल कर ली है और अभी और भी उससे लाखों की रंगदारी मांग रहा है। गौरतलब है कि सर्राफा कारोबारी से 1 करोड रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर इंतजार उर्फ भूरा उर्फ पहलवान इस समय जिला कारागार में बंद है। इंतजार के कहने पर पंजाबी डेरा दौलतपुर निवासी गोरखनाथ अनिल के घर रंगदारी लेने गया था। इस मामले में नामजद गोरखनाथ फरार चल रहा था। उसकी अब गिरफ्तारी कर ली गई है। इससे पहले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।