पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड पूर्व बीजेपी नेता का रिसोर्ट तोड़ने का विरोध

पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड पूर्व बीजेपी नेता का रिसोर्ट तोड़ने का विरोध

देहरादून। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में आरोपी मास्टरमाइंड पूर्व बीजेपी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के रिसोर्ट के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचे प्रशासन की टीम का ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सभी स्थानों पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।

मंगलवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में आरोपी मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के सांकरी स्थित रिसोर्ट के खिलाफ प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए पहुंची। मौके पर पहुंची टीम को वहां पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने घेर लिया और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता तथा जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के रिसोर्ट के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया।

अतिक्रमण को हटाने के लिये पहुंची वन विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रिसोर्ट के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी, लेकिन सभी की बात को अनसुना करते हुए मौके पर मौजूद लोग वहीं पर धरना देकर बैठ गए।

इस दौरान हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने कहा है कि इस संपत्ति से उसके पति हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है। यह संपत्ति मेरे पिता की है और इसकी रजिस्ट्री मेरे नाम पर दर्ज है। प्रशासन इसे तोड़ने की कार्रवाई नहीं कर सकता है।

बताया जा रहा है कि नकल माफिया हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिसोर्ट गोविंद वन्य जीव विहार की जमीन पर देवदार की लकड़ी से बना हुआ है और उसका अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी भूमि पर कब्जा करते हुए हाकम सिंह ने सेब के दो बगीचे भी लगाए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top