आगे निकलने की होड़ में हुई मारपीट- मुजफ्फरनगर के कांवडिये की हुई मौत
रूडकी। नगला इमरती हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों के बीच आगे निकलने की होड़ में मारपीट हो गई। मारपीट में मुजफ्फरनगर निवासी एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी कावड़िया डाक कावड़ लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे जैसे ही वह नगला इमरती ओवरब्रिज पर पहुंचे तो हरियाणा के डाक कांवड़ियों के साथ आगे निकलने को लेकर उनकी बहस हो गई। मामला नोकझोंक से शुरू होकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया दोनों ओर से कावड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में कुछ कांवड़ियों को हल्की चोटें आई। मारपीट में 25 वर्षीय कार्तिक पुत्र योगेंद्र निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मंगलौर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से 108 की मदद से उसे रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं इस संबध में एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल का कहना है कि नगला इमरती में सुबह झगड़ा हुआ होगा। उसके बाद मुज्जफरनगर और हरियाणा के कांवड़िए आपस में भिड़े हैं। शव को पोस्टमार्टम हाउस रुड़की में रखवाया गया है। मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाये