आया भूकंप-लगे झटके-लोगों में फैली दहशत
देहरादून। मौजूदा समय में चारों तरफ से घेरकर खड़ी महामारी और दैवीय आपदाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और ब्लैक तथा व्हाइट फंगस की महामारी एवं चक्रवाती तूफान ताउते की दैवीय आपदा के बीच आये हल्के भूकंप ने लोगों की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया। उत्तराखंड में रविवार देर रात भूकम्प के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी। भूकंप आने पर विभिन्न स्थानों पर सोते हुये लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।
सोमवार को राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में रात्रि 12 बजकर 31 मिनट पर भूकम्प के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केन्द्र जोशीमठ में जमीनी सतह से 22 किलोमीटर गहराई पर स्थित था।
राज्य के देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी, रुद्रपुर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। कई स्थानों पर लोग अनिष्ट की आशंका में घरों से बाहर निकल आये। जिसके चलते रातभर लोग दहशत के साये तले रहे। भूकंप का लोगों में इस कदर भय रहा कि वह रातभर ठीक तरह से सो नही सके। राहत की बात यह है कि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत और नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।