150 फीट नीचे खाई में गिरी कार- नोएडा के दो युवकों की मौत- चार जख्मी

150 फीट नीचे खाई में गिरी कार- नोएडा के दो युवकों की मौत- चार जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से हो रहे लैंडस्लाइड के मामलों के बावजूद लोग पहाड़ों की सैर करने से नहीं चूक रहे हैं। नोएडा से चलकर घूमने के लिए मसूरी जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जख्मी हुए चार युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को नोएडा के युवक टाटा टियागो गाड़ी में सवार होकर पहाड़ों की रानी मसूरी में घूमने के लिए जा रहे थे। 6 लोगों को लेकर जा रही कार जैसे ही ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर पहुंची तो उसी समय अनियंत्रित हुई गाड़ी 150 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 6 लोगों को खाई से बाहर निकाला।

इस घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, घायल हुए बाकी चार अन्य को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस द्वारा सभी के परिवार के लोगों को इस बाबत जानकारी दे दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top