शिवभक्तों की सेवा के लिये लगा शिविर- दवा और फल वितरण
रुड़की। राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की पूर्व सदस्या एवं वरिष्ठ समाजसेवी का रश्मि चौधरी ने बोट क्लब के निकट कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया, जिसमें हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ यात्रियों को दवा, फल, फ्रूटी तथा मिष्ठान का वितरण किया।
शिविर का फीता काट उद्घाटन करते हुए शिव शक्ति ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के परमाध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा भगवान शिव की सेवा है। उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्री अपना घरबार, व्यापार तथा अपने समस्त व्यवस्थाओं को त्याग कर भगवान शिव के चरणों में आकर अपना अमूल्य समय लगाते हैं, जिसका फल केवल-केवल नीलकंठ महाराज उनको देते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक,सहिष्णुता,सर्वधर्म सम्भाव, वसुदेव कुटुंबकम का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद व विधायक ममता राकेश ने कांवड़ यात्रियों को शिविर में दवाऐं, फ्रूटी तथा अन्य सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि रश्मि चौधरी लगभग दस-पन्द्रह वर्षों से यह सेवा कार्य का कार्य करती आ रही है। समाज सेवा और धर्म सेवा के फल की इच्छा कभी इनको नहीं रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ईश्वर लाल शास्त्री, शायर अफजल मंगलौरी, समाजसेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि यह कांवड़ यात्रा अनेकता में एकता का प्रतीक है तथा देश की सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य हिस्सा है।
कांवड़ सेवा शिविर संयोजक रश्मि चौधरी ने कहा कि हमारा रुड़की नगर सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं,बल्कि देश में इस बात के लिए जाना जाता है कि यहां के हर धर्म के लोग सेवा भावना से ओतप्रोत हैं और सभी के त्योहारों एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
रूड़की से साजिद मलिक की रिपोर्ट