बिदका हाथी- मची अफरातफरी

बिदका हाथी- मची अफरातफरी
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। उत्तराखंड में आज का नाम हाथी के नाम रहा। जूना अखाड़ा की पेशवाई के दौरान जहां हाथी बिदक गया, वहीं एम्स रोड पर एक हाथी बेखौफ होकर घूमता दिखाई दिया। इसके अलावा एक हाथी डिग्री काॅलेज में घुस गया।

उत्तराखंड में आज का दिन हाथियों के नाम पर रहा। कहीं हाथी, लोगों के लिए मुसीबत बन गया, तो कहीं हाथी लोगों का मनोरंजन करता हुआ भी दिखाई दिया। वहीं हाथी एक डिग्री काॅलेज में घुस गया, जिससे छात्रों का मनोरंजन हुआ। हरिद्वार में आज जूना अखाडे की पेशवाई के दौरान एक हाथी अचानक बिदक गया और इधर-उधर दौड़ने लगा। इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि पेशवाई के दौरान भीड़ को देखकर अचानक ही हाथी बिदक गया।

यह तो अच्छा रहा कि कुछ ही देर बाद हाथी पर बैठे महावत ने उसे किसी तरह से काबू में कर लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं आज एक हाथी एम्स रोड पर बेखौफ घूमता हुआ नजर आया। उसको देखकर लोगों का काफी मनोरंजन हुआ। हाथी के कारण वाहनों को तो थोड़ा संभलकर चलना पड़ा, लेकिन हाथी ने किसी को कुछ नहीं कहा। वहीं आज एक हाथी ऋषिकेश स्थित काॅलेज में घुस गया। हाथी को देखकर पहले तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन जब छात्रों ने देखा कि हाथी शांत है, तो वह उनके मनोरंजन का साधन बन गया। बाद में वन विभाग की टीम आई और हाथी को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top