शिवभक्तों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन- कांवड़ियों का प्रसाद किया वितरण

शिवभक्तों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन- कांवड़ियों का प्रसाद किया वितरण

रूड़की। तहसील शिव मंदिर प्रांगण में कावड़ियों की सेवार्थ हेतु कचहरी परिसर कार्यरत स्टाम्प विक्रेता व अधिवक्ता आदि ने मिलकर शिवभक्तों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन किया। पंडित बाल गोविंद थपियाल से भगवान शिव का विधिवत पूजन करा कर भगवान शिव को दाल चावल व हलवे का भोग लगाकर शिवभक्त कावड़ियों को भंडारे का प्रसाद परोसा। इसके अलावा आयोजकों ने हाइवे पर जाकर भी कावड़ियों को प्रसाद वितरण किया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि माँ गंगा की पावन धाम हरिद्वार का अति महत्व है जहाँ भारतवर्ष के कोने कोने से शिवभक्त कावड़ी भगवान शिव को जलाभिषेक करने हेतु कावड़ यात्रा पर निकलते हैं। इसके बाद नीलकंठ महादेव व पूरा महादेव आदि मंदिरो में जल चढ़ा अपने अपने गंतव्य को जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं कावड़ियों की सेवा कर्म ही हमारी सच्ची शिव पूजा है। उन्होंने कहा कि हम सब को सावन माह में शिव भक्तों की सच्ची सेवा कर पुण्य कर्म करना चाहिए।

इस अवसर पर पंकज जैन, नरेश कुमार, सुखलाल गुज्जर, अभिषेक अग्रवाल, अनूप जैन, सुमित बिरला, सचिन गोंड़वाल, कुलभूषण, गिरीश शर्मा ,आमिर आदि ने भी शिवभक्त भोले की सेवा की।

रिपोर्ट- साजिद मलिक जिला प्रभारी हरिद्धा

Next Story
epmty
epmty
Top