अजय कोठियाल होंगे उत्तराखंड में आप के सीएम कैंडिडेट

अजय कोठियाल होंगे उत्तराखंड में आप के सीएम कैंडिडेट

देहरादून। आम आदमी पार्टी यदि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाती है तो केदारनाथ पुनर्निर्माण का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल पार्टी के मुख्यमंत्री होंगे।

मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के बाद कहा कि देश को नेता नहीं बल्कि देश भक्त चाहिए। सीएम पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है केवल युवाओं को मार्गदर्शन की जरूरत है। सरकार बनने पर प्रदेश में विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य के लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा करने के बाद उत्तराखंड की सियासत में हलचल पैदा करके गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाया जाएगा। कर्नल अजय कोठियाल के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं के आप में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए राज्य के भीतर अपनी पहचान बनाने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल युवाओं का मार्गदर्शन किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। यदि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य के भीतर आप की उत्तराखंड में सरकार बनती है तो विशेषकर प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर विशेष फोकस रखते हुए कार्य किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top