कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयार- हर तरफ चाक-चौबंद बंदोबस्त

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयार- हर तरफ चाक-चौबंद बंदोबस्त

रुड़की। आगामी 14 जुलाई से आरंभ हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने में जुटा हुआ है। जिसके चलते सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्ट प्लान तैयार कर गंग नहर पटरी पर कांवड़ियों से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया गया है।

आगामी 14 जुलाई दिन बृहस्पतिवार से तकरीबन 2 साल बाद आयोजित होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मेले को लेकर जनपद का प्रशासन और पुलिस पूरी तैयारियों में जुटा हुए है। इस बार कांवड यात्रा मेेले में भारी संख्या में कांवड़ियो के हरिद्वार आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वह इसलिये कि विगत सोमवती अमावस्या के स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने हरिद्वार में सभी रिकॉर्ड तोड दिए थे। इसलिए इस बार कांवड़ मेले में भी कांवड़ियों की भारी भीड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा। कांवडियों की भारी भीड रहने की उम्मीद के चलते पुलिस और प्रशासन कोई भी लापरवाही बरतना नही चाहता है।

यही कारण है कि जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण कर रहे है। प्रशासन ने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय से लेकर पूरी कांवड़ पटरी पर विद्युत लाइट भी लगा दी गई है। साथ ही सीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए है। उत्तराखंड प्रवेश द्वार से लेकर हरिद्वार तक पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के कई कैम्प लगाए जायेंगे, आपात कालीन स्थिति में नारसन व मंगलौर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी गई है उसके साथ बाइक एंबुलेंस भी सडकों पर मौजूद रहेगी।

जिलेभर के सभी अस्पतालों में बैड आरक्षित कर लिए गए है। साथ ही स्थानीय अस्पतालो में भी जरूरी एतिहात बरते जाने के आदेश दिए गए है। कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्ट प्लान भी तैयार कर लिया गया है जिससे हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

रिपोर्ट साजिद मलिक

Next Story
epmty
epmty
Top