हुई कांवडिये की मौत के मामले में 6 गिरफ्तार- दर्जनों पर मुकदमा दर्ज

हुई कांवडिये की मौत के मामले में 6 गिरफ्तार- दर्जनों पर मुकदमा दर्ज

रूड़की। थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी कुछ ही घंटों में किया मुजफ्फरनगर ग्राम सिसौली कार्तिक कावड़िए के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कावड़ियों के दो गुटों के बीच हुए मारपीट के बाद एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

गौरतलब है कि 26 जुलाई को रुड़की कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में दिल्ली बाईपास पर कावड़ियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी सिसौली भौराकलां मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली रुड़की मैं तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि 15-20 व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर हरिद्वार जल लेने आए कावड़िए कार्तिक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी दौरान उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भेजा गया लेकिन कार्तिक को डॉक्टरों की टीम ने बताया कि कार्तिक की मृत्यु हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अलग-अलग टीमो का गठन किया। उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को हरेंद्र पुत्र सतपाल तथा ओमेंद्र पुत्र पवन निवासी कस्बा सिसोली, थाना भौराकलां, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने सूचना दी कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ रुड़की में मारपीट की थी जिसमें उनके साथी कार्तिक पुत्र योगेंद्र की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top