गहनों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाले 2 अरेस्ट

गहनों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाले 2 अरेस्ट

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने गहनों की सफाई के नाम पर सोने के आभूषणों की ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उधमसिंह नगर पुलिस के मुताबिक आईटीआई और बाजपुर थाना में विगत 22 और 24 अक्टूबर को वादी मदन नारायण और पारसनाथ की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी कि आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगों ने उनके घर से बेशकीमती सोने के गहने ठग लिये हैं।

इसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों को दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ठगों की धरपकड़ के लिये पुलिस की ओर से शहर के सीसीटीवी कैमरों की खंगाला गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार ठगों की पहचान कर ली और सोमवार की रात को दोनों आरोपियों दिलखुश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी घेराबाड़ी, थाना कोडा, जिला कटियार, बिहार और राजू कुमार पुत्र शंभू साह निवासी मोर सांडा फलका, जिला कटियार बिहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने काशीपुर और बाजपुर की दोनों घटनाओं में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर ठगे गये आभूषणों को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों उजाला कंपनी का कार्ड दिखाकर लोगों से पीतल और सोने चांदी के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने उनके पास से आभूषण साफ करने वाला पाउडर और अन्य सामान भी बरामद किये हैं।

आरोपियों ने बताया कि 24 अक्टूबर को उधमसिंह नगर के बाजपुर में भी उन्होंने ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी सूचना बाजपुर थाना पुलिस को सूचना दी गयी। यहां भी ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और मौके पर पीड़ित पक्ष को बुलाया गया। लोगों ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया।

Next Story
epmty
epmty
Top