पूर्व सीएम समेत 39 पर मुकदमा दर्ज

पूर्व सीएम  समेत 39 पर मुकदमा दर्ज

देहरादून पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकालने पर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 39 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति ओएफडी केंद्रीय विद्यालय से शिवमंदिर रायपुर तक महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी यात्रा निकाली और मंदिर में पूजा-अर्चना की। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया।




दोस्तों, विपक्ष की आवाज को कुचलने के कुप्रयास के खिलाफ, #देहरादून_राजभवन के निकट हाथीबड़कला पुल, विरोध स्वरूप "#सांकेतिक_धरना" देते हुये। #लोकतंत्र बचाओ-भाजपा होश में आओ। आप सबका.........https://t.co/eMvRYO78wO@INCIndia @RahulGandhi @INCAssam @INCUttarakhand @ripunbora pic.twitter.com/KCHOVlQM02


कोरोना माहामारी के दौरान आदेशों की अवहेलना करने पर हरीश रावत, पार्षद अनिल क्षेत्री, हुकुम सिंह गड़िया, अमित भंडारी, हेमा पुरोहित, घनश्याम पाल, आशीष गुसाईं, बलबीर पंवार, प्रभुलाल बहुगुणा, गुलजार अहमद, विनीत डोभाल, रोबिन पंवार, मोहन काला, सुलेमान अली और 20-25 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा रायपुर थाने के दारोगा प्रदीप चैहान ने दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top