फख्र-ए-निजामी सम्मान से इस शायर को जायेगा नवाजा
रूडकी। ऑल इंडिया सूफी संत परिषद के राष्ट्रीय सचिव और अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को 14 नवम्बर को दिल्ली के उर्स महल में फ़ख्र- ए-निज़ामी सम्मान से नवाज़ा जायेगा।
प्रसिद्ध सूफी संत और बाबा फरीद के शिष्य हजरत निजामुद्दीन औलिया के 719-वें उर्स पर दिल्ली में आयोजित होने वाले मुशायरे में आगामी चौदह नवम्बर को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दरगाह के सज्जादा नशीं पीर फरीद अहमद निजामी सैयद बुखारी मंगलौरी को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह, बम्बई दरगाह और हैदराबाद दरगाह के सज्जाद गान, देश के नामचीन शायर, सांसद और मन्त्रीगण मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तेरह नवम्बर को मंगलौरी दिल्ली के ख़्वाजा हसन निजामी हॉल में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी शिरकत करेंगे। ये कार्यक्रम आल इंडिया रेडियो से चौदह नवम्बर को रात दस बजे से रात एक बजे तक सीधा प्रसारित किया जाएगा। ज्ञात रहे गत आठ नवम्बर को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मंगलौरी को सम्मानित किया था।