त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-प्रशासन ने स्थापित किया कंट्रोल रूम करा सकेंगे..

हरिद्वार। जनपद में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग पंचायत चुनाव को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी ने जनपद वासियों को अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2022 के सफल सम्पादनार्थ जनपद एंव विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं, जिनमें से जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01334-239377 है।
प्रभारी अधिकारी जनपद कंट्रोल रूम ने विकास खण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम्स के सम्बन्ध में आगे बताया कि विकास खण्ड बहादराबाद कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अमृत राठी होंगे, जिनका मोबाइल 9837645717 तथा दूरभाष नं 01334-248910 है, लक्सर, कन्ट्रोल रूम प्रभारी सुबोध उनियाल होंगे, जिनका मोबाइल नं.9557958299 तथा दूरभाष नं. 01332-255657 है, खानपुर कन्ट्रोल रूम प्रभारी अंशुल राठी होंगे तथा जिनका मोबाइलनं. 9568270935 तथा दूरभाष नं.01332-290005 है, रूड़की, कन्ट्रोल रूम प्रभारी के.के.काण्डपाल होगे, जिनका मोबाइल 9837021735 तथा दूरभाष नं 01332-267499 है।
इसी प्रकार विकास खण्ड नारसन, कन्ट्रोल रूम के प्रभारी पंकज श्रीवास्तव रहेंगे, जिनका मोबाइल नं. 7906860070 तथा दूरभाष नं 01332-222631 है एवं भगवानपुर, कन्ट्रोल रूम प्रभारी बिजेन्द्र कुमार होंगे, जिनका मोबाइल नं. 9870728808 तथा दूरभाष नं 01332-232611 है।