दो दिवसीय नारी संसद में केरल एवं यूपी के राज्यपाल करेंगे शिरकत

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय नारी संसद में मुख्य अतिथि के तौर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बुलावा भेजा गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की दो दिवसीय संसद में शामिल होने के लिए औपचारिक सहमति प्राप्त हो गई है।
नारी संसद के सह संयोजक रवि शंकर तिवारी ने शुक्रवार को बताया है कि आगामी 8 एवं 9 अक्टूबर को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय नारी संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलग-अलग सत्रों में मुख्य अतिथि के तौर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण की संसद में शामिल होने के लिए औपचारिक सहमति प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया है कि अभी कई अन्य नाम सम्मानित लोगों की सूची में शामिल है जिनकी सहमति के औपचारिक पत्र मिलने की संभावना है। सांसद मनोज तिवारी एवं पर्यावरणविद् वंदना शिवा तथा कई विश्वविद्यालयों की महिला कुलपति बतौर विशिष्ट अतिथि इस दो दिवसीय नारी संसद में शिरकत करेंगी।